जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सीटिंग विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी की ओर से साझा किए गए एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इस वीडियो का जिक्र करते हुए उनकी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने क्षेत्र की महिलाओं के साथ अनुचित घटना की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने चुनाव आयोग और जामताड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी से इस वीडियो पर संज्ञान लेने की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी की ओर से शेयर वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, ‘ भाजपा की कुछ लड़कियां रात में हंगामा करेंगी, कपड़ा फाड़ेंगी और हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करेंगी। मैंने विभाग को सूचना दी है कि विभाग इस पर नजर रखे। वह फर्जी केस कर बदनाम करने का प्रयास करेंगी।
’ भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने इरफान अंसारी के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जामताड़ा विधानसभा के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे यह संदेश आप सभी के साथ शेयर करना पड़ रहा है। जामताड़ा के सभी निवासियों, विशेषकर महिलाओं, बहनों, और बेटियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया सतर्क और सुरक्षित रहें। इरफान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कही गई बातों से यह आशंका उत्पन्न हो रही है कि वे क्षेत्र में किसी अनुचित कदम को अंजाम देने की योजना बना सकते हैं।
‘ सीता सोरेन ने लिखा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने यह वीडियो शेयर कर खुद को किसी संभावित विवाद से बचाने का असफल प्रयास किया है। संथाल के विभिन्न गांवों में भय का माहौल बना हुआ है। गरीब बहनों और बेटियों के पास सुरक्षित रहने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं, और यह स्थिति मुझे अत्यंत चिंतित कर रही है। मैं पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग से अनुरोध करती हूं कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।‘ उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है।