लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोविड के 688 नए मामले सामने आए। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोविड से एक मरीज की मौत हो गई और 191 नए मामले सामने आए। राज्य की राजधानी में भी 42 मरीजों के ठीक होने की भी सूचना है। राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 3,000 का आंकड़ा पार कर 3,059 तक पहुंच गई।
लखनऊ में जिस 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई, उसे संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मनोज अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, मरीज मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तपेदिक और क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित था और रीजेंसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया था।
लखनऊ में कोविड मरीजों में पिछली मौत 4 अप्रैल को हुई थी। अब तक, लखनऊ में कोविड से 2,703 मौतें हुई हैं।