गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। मार्च के महीने में 26 कोरोना के केस मिले हैं। जिसमें अभी जिले में 21 एक्टिव केस हैं। इन 21 में से 4 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
गाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल का यह कोविड वार्ड आप देख सकते हैं। यहां मरीज एडमिट हैं। गाजियाबाद में मार्च महीने में 26 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमें से अभी 21 मरीज एक्टिव है। जिनमें से 4 अस्पताल में भर्ती है। गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक गाजियाबाद में अभी 21 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 3 सरकारी अस्पताल और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। सीएमओ के मुताबिक हालात कंट्रोल में है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना की लहर में ऑक्सीजन और अस्पताल की कमी को देखकर कई सारे कदम उठाए थे। जिसके बाद अस्पताल में कोविड वार्ड बनाये गए हैं इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी काफी संख्या में लगाए गए हैं लेकिन हर कोई यही दुआ कर रहा है कि वह दौर लौट के ना आए