नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 147 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,50,519 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.52 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,763 रह गए हैं और इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,741 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।
पिछले 24 घंटे में केरल में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,204 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,975 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,574 पर बरकरार है।
कर्नाटक में 13 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 133 हो गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,500 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,309 पर स्थिर है।
इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के चार सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 71 हो गयी है। इस दौरान 10 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,666 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 है।
अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर दो हो गयी। इस महामारी से अब तक 10,618 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 129 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 30 रह गयी है। इस महामारी से अब तक 1,73,704 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 1,975 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना के छह सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 34 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,580 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है।
इसके अलावा, बिहार, ओडिशा और उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के क्रमशः एक-एक नए मामले पाये गए हैं और इसी अवधि में कोरोना महामारी से उत्तर प्रदेश में एक मरीज की मौत हुई है।
राहत की बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।