गाजियाबाद। गाजियाबाद के निवासियों को निगम की ओर से एक ओर सुविधा मिलने जा रही है। इससे जहां निगम के टैक्स वसूली की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा वहीं दूसरी ओर आम लोगों को भी इससे राहत मिलेगी।
डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन की योजना नगर आयुक्त द्वारा बनाई गई है। जिसमें कैशलेस तथा ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए इंटीग्रेटेड पोस मशीन की शुरुआत की गई। शहर के पांचों जोन हेतु 55 इंटीग्रेटेड पॉश मशीन की व्यवस्था एचडीएफसी बैंक द्वारा कराई गई है।
इस प्रकार हाउस टैक्स वसूली करने से करदाताओं का समय बचेगा। इससे शहर वासियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर मुख्यकर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, समस्त जोनल प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, कर निरीक्षक व अन्य एचडीएफसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।