देवबंद। तल्हेडी बुजुर्ग गांव में स्टेट हाईवे पर बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दंपति और एक बच्ची घायल हो गई। जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडगांव थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी बिंदर कुमार बाइक पर पत्नी रूबी और मासूम बच्ची को साथ लेकर सहारनपुर के मदनुकी गांव स्थित अपनी ससुराल से लौट रहा था। जब वह तल्हेडी स्थित राज्य राजमार्ग पर पड़ने वाले सोमदत्त डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचे तो सामने से गलत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई।
जिसमें बिंदर, रूबी और उसकी मासूम बेटी का घायल हो गई। जबकि घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।