Saturday, April 5, 2025

मेरठ में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की मांग

मेरठ। गन्ना किसानों की लंबित मांगों और गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित न होने से किसानों में गुस्सा है। किसान यूनियन ने तो इस मुद्दे पर सरकार से तुरंत गन्ने का भाव घोषित करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष अनिल चिकारा ने आज कहा कि गन्ने का आधा सीजन निकल चुका है। लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं किया है।

 

पीलीभीत में चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष

 

उन्होंने गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की। किसान यूनियन नेता के अनुसार किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के निर्देशानुसार यूनियन द्वारा किसानो की मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम गन्ना सचिव मवाना को ज्ञापन दिया जा चुका है। मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में मुख्य खाद प्रभारी को दिए ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश में गन्ना मिलों को पेराई करते हुए लगभग 3 माह हो चुके हैं, अभी तक गन्ने का दाम घोषित नहीं किया गया है। गन्ने के छोटे किसानों का इंडेंट तुरंत जारी किया जाए, एमएसपी गारंटी कानून तुरंत लागू किया जाए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने अफसरों को दिए उद्यमियों की समस्या दूर करने के निर्देश

 

मवाना मिल के क्रय केंद्रों पर लिपिकों द्वारा प्रति पर्ची पर 20 किलो अतिरिक्त गन्ना लिया जाता है उसको तुरंत बंद कराया जाए। किसानों को बिना शर्त बिजली फ्री दी जाए। जिलाध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मांग जल्द पूरी की जानी चाहिए। अन्यथा किसान यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष मेहताब अहमद ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला मंत्री डाॅ. राजकुमार चौहान, तहसील उपाध्यक्ष नसीम सैफी, तहसील मीडिया प्रभारी नौशाद सैफी, डाॅ. नौशाद, सरताज आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय