नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में 17 जनवरी को नोएडा की रहने वाली एक युवती की कथित रूप से हुई सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या अवैध संबंध के चलते हुई थी। आरोप है कि अभियुक्तों ने युवती के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या (दुर्घटना का रूप देकर) कर दी थी। पुलिस ने पति-पत्नी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो गाड़ी व मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने अफसरों को दिए उद्यमियों की समस्या दूर करने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय साद मियां खान ने बताया कि 17 जनवरी को एक महिला ने थाना नॉलेज पार्क में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी काजल चौहान तुगलपुर गांव गई थी। वहां पर एक स्कॉर्पियो कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था। उसके परिजनों ने इस मामले में सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना को पता चला कि यह घटना सड़क दुर्घटना नहीं है। युवती की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शिव पांडे और उसकी पत्नी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्हें पता चला कि युवती की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा पांडे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त शिव पांडे मृतका काजल के साथ लगभग 1 साल से रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रह रहा था। शिव पांडे पूर्व से शादीशुदा था जिसकी शादी प्रतिमा से पूर्व में हो रखी थी, परन्तु इसके बारे में शिव पांडे की गर्लफ्रेंड काजल को कोई जानकारी नही थी और शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को भी मृतका काजल के बारे में कोई जानकारी नही थी। लगभग 2 माह पूर्व शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा व मृतका काजल को एक दूसरे के संबंध में जानकारी हो गयी थी।
पीलीभीत में चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष
जानकारी होने के उपरान्त प्रतिमा व मृतका काजल व शिव पांडे के बीच रोजाना झगड़ा होना शुरू हो गया। झगड़े के बाद जब शिव पांडे मृतका काजल से मिला तो मृतका काजल ने शिव पांडे की प्रोपर्टी में हिस्सा लेने के लिए व स्कोर्पियो गाडी को बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए दबाब बनाया। इसके संबंध में शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को जानकारी हो गयी तो शिव पांडे व प्रतिमा ने मिलकर काजल को एक्सीडेंट के जरिये मारने की योजना बनायी और काजल को कॉल व मैसेज करके तुगलपुर बुलाया। शिव पांडे व उसकी पत्नी प्रतिमा अपनी स्कोर्पिया कार से आये और काजल की हत्या करने के इरादे से कार को तेजी से काजल के ऊपर चढ़ा दिया जिससे काजल की मौत हो गयी थी।