Tuesday, February 25, 2025

विदेश भेजने के नाम पर व्यक्ति से हजारों की धोखाधड़ी, आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दधेडू निवासी पीड़ित व्यक्ति जीशान ने आज जनपद के जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विदेश में काम के लिए भेजने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनाकर हजारों की धोखाधड़ी करने वाले 2 व्यक्ति महबूब व अरशद के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र जिला कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।

पीड़ित व्यक्ति जीशान ने बताया कि हमारी समस्या यह है कि मैं अपने लड़के को सऊदी अरब भेजना चाहता था तो महबूब नाम का एक एजेंट है मुजफ्फरनगर का जो खालापार में नूर मस्जिद के पास रहता है तो उसने हमारे घर से 80 हजार रूपये व पासपोर्ट वीजा लगाने के लिए लेकर गया था एवं 20 हजार रूपये मोबाइल से ऑनलाइन लिए थे और वीजा व टिकट भी फर्जी दे दिए वही हमें 28 तारीख की लड़के की फ्लाइट बता रहा था जिसकी हमारे पास रिकॉर्डिंग है चाहे सुन लीजिए क्योंकि वीजा उसने 2024 का बताया जिसे वह रिकॉर्डिंग में भी कह रहा है कि हा यह गलत हुआ है व इसे मैं ठीक करवा देता हूं लेकिन तुम्हारा लड़का 28 तारीख में ही जाएगा, जिसके बाद हम 28 तारीख को दिल्ली पहुंचे तो वहां ऑफिस बंद था एवं मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन भी बंद था और वहां से परेशान होकर हम वापस आ गए। उन्होंने कहा कि अब हमारे पैसे नहीं दे रहा है जिसके लिए अब कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय