Wednesday, November 27, 2024

शामली में पुलिस मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा,कब्जे से एक गाय,औजार,एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस बरामद

 

 

शामली। शामली में गाय चोरी कर काटने के लिए ले जा रहे एक गौकश के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से गौकश घायल हो गया, जिससे वह लंगड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई है एक गाय, पशु कटान के औजार, एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस की बरामद किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले में दर्द है, पुलिस ने घायल गौकश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !

दरअसल आपको बता दें कि यह मुठभेड़ जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इससोपुर खुरगांन के जंगलों में हुई। यहां पर बुधवार की अल सुबह करीब 5 बजे कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक गौकश गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगलो में गौकशी करने की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना पर पहुँचकर जंगल की घेरा बन्दी कर गौकश को घेर लिया। गौकश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गौकश की जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस की गोली गौकश के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने गौकश के कब्ज़े से एक तमंचा,कारतूस,गौकशी के उपकरण सहित एक चोरी की गाय बरामद की हैं। वही मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कैराना श्याम सिंह भी पहुँच गए। बाद में पुलिस ने घायल गौकश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया। घटना स्थल पर पहुँची फ़ोरेंसिक टीम ने भी सबूत इक्कठे किये।

आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त

 

 

वही जानकारी हुई है कि घायल गौकश जीशान निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान के विरुद्ध कैराना कोतवाली पर पूर्व में भी गौकशी,आबकारी अधिनियम की धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाने का गैंगस्टर भी हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए गौकश के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय