मेरठ। सरधना में गंगनहर की पटरी पर गांव नगला के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान मौके पर चार गोवंश काटे जाने का मामला सामने आया है। मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
गोकशी की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बूझाकर शांत किया। गोमांस व अवशेष को जेसीबी मशीन बुलाकर मिट्टी में दबा दिया। साथ ही मांस को परीक्षण के लिए लैब भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।