Monday, March 31, 2025

मेरठ में कांवड़ पटरी मार्ग पर गंगनहर में गिरा ट्रक, चालक की माैत

मेरठ। सरधना में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर सलावा के पास बड़ा हादसा हो गया। गत्ता से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गंगनहर में समा गया। हादसे में चालक की मौके पर माैत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक से किसी तरह से  चालक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि ट्रक को तेज पानी के बहाव के चलते बाहर नहीं निकाला जा सका है।

 

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

कौशांबी जिला निवासी अनुज कुमार पुत्र रामभवन ने बताया कि वह अपने गांव निवासी सतीश पाल पुत्र महेश पाल के साथ ट्रक चलाता है। वह रात गुड़गांव से अलग-अलग ट्रकों में गत्ता लादकर मुजफ्फनगर की ओर जा रहे थे।
अनुज ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे मुजफ्फनगर पहुंच गए थे। जबकि साथ अपने ट्रक में चल रहा सतीश मुजफ्फरनगर नहीं पहुंचा था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जीपीएस के माध्यम से लोकेशन देखी गई।

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

जीपीएस के अनुसार ट्रक चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर सलावा के पास की लोकेशन मिली। कुछ घंटे बाद सतीश को कॉल की तो मोबाइल बंद था। जबकि ट्रक की लोकेशन फिर भी पहले स्थान पर दिखाई दी। तभी सभी लोग सतीश की तलाश में लोकेशन के आधार पर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर पहुंचे। करीब चार बजे सरधना थाने की सीमा के पास सलावा में गंगनहर में ट्रक डूबा हुआ दिखाई दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

 

चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर ट्रक से चालक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने साथी चालकों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय