नोएडा। जपनद गौतमबुद्व नगर में भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण एवं भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों ने गढ़ी चौखंडी व एफएनजी विहार में अभियान चलाकर अवैध बोरवेल को सील करने के साथ ही एफएनजी विहार में अवैध रूप से संचालित दो आरओ प्लांट को कराया बंद कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि प्राप्त ऑनलाइन शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण (सिविल) के अधिकारियों तथा भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान हिंडन नदी के किनारे श्मशान घाट के पास सत्य प्रकाश पुत्र रामलाल की जमीन पर अवैध बोरवेल स्थापित पाया गया। जिसको मौके पर ही मौजूद अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
इसके अतिरिक्त एफएनजी विहार में स्थापित एक आरओ प्लांट मनोज यादव पुत्र राजपाल द्वारा संचालित तथा एक आरओ प्लांट देवेंद्र पुत्र भीष्म द्वारा संचालित, पाये जाने पर दोनों को बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि अवैध बोरवेल चलाने एवं आरओ प्लांट के स्वामियों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
उन्होंने बताया कि आगे भी इसी प्रकार अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।