नोएडा। यमुना प्राधिकरण की एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आज शाम को समाप्त हो जाएगी। योजना में आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। योजना में आवेदन करने वाले बकायेदारों को चक्रवृद्धि ब्याज से राहत दी गई है। ओटीएस स्कीम के तहत पैसा जमा न करने वाले बकायेदारों के खिलाफ प्राधिकरण नोटिस जारी कर अपनी धनराशि को वसूल करेगा।
‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
यमुना प्राधिकरण ने अवंटियों को किस्तों का बकाया राशि भुगतान का अंतिम मौका दिया है। प्राधिकरण पूर्व में दो बार योजना में आवेदन के लिए समय सीमा को विस्तार दे चुका है। यमुना प्राधिकरण की 82वीं बोर्ड बैठक में आठ हजार बकायेदारों को राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने का फैसला किया गया था। शुरुआत में इस योजना को एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लागू किया गया था, योजना में निर्मित भवन योजना, आवासीय भूखंड, उद्योग, मिश्रित भूमि उपयोग, दुकान व दुकान के लिए आवंटित भूखंड, संस्थागत श्रेणी के लिए निकाला गया है।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
इसके तहत बकाया राशि पचास लाख से अधिक होने पर पचास प्रतिशत राशि पत्र जारी होने के तीस दिन में व शेष पचास प्रतिशत राशि तीन द्विमासिक किस्तों में दस प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान की सुविधा दी गई है। पचास लाख से कम होने पर एक तिहाई राशि तीस दिन में, शेष राशि तीन द्विमासिक किस्तों में दस प्रतिशत ब्याज के साथ देने का सुविधा दी गई है, लेकिन बकायेदार आवंटियों को पत्र जारी करने में विलंब के कारण पहले इसे पंद्रह नवंबर तक व बाद में 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया। इस योजना में आवेदन के लिए आज शनिवार अंतिम दिन है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि तय समय अवधि में आवेदन न करने पर बकायेदारों को प्राधिकरण नोटिस जारी कर अपनी धन राशि को वसूल करेगा।