नोएडा। नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो चोरों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया है।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हेमंत उर्फ सानू उर्फ दक्ष रावत पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम होशियारपुर नोएडा तथा रविंद्र सिंह बसनाल पुत्र चंदन सिंह बसनाल निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर में तालाब पर अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम, मिट्टी भरकर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई
अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !
उन्होंने बताया कि इनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी, अवैध चाकू बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वे मोटर साइकिल चोरी करते है। मौका पाकर सस्ते दामों पर किसी अंजान व्यक्तियो कोे बेच देते है। पूछताछ में अभियुक्त रविन्द्र ने बताया है कि वह कई कम्पनियों में अकाउंटेंट की नौकरी की है। नौकरी के दौरान नशे की लत लग गयी। जिसके कारण मुझे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करा दिया गया। जिससे मेरी नौकरी छूट गयी।
इसके बाद मैं सेक्टर-52 नोएडा में जूस की दुकान लगाने वाले हेमन्त से मिला, वह भी नशा करता था। दोनों मिलकर नशे का खर्च पूरा करने के लिये वाहन चोरी करने लगे। हम दोनों चोरी से मिले पैसे को आपस में बांटकर मौज मस्ती व नशा करते थे।