वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को शिकायत भेज कर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट तथा चंदौली क्राइम ब्रांच के इंचार्ज के खिलाफ लगे आरोप की जांच की मांग की है।
आरोप है कि क्राइम ब्रांच प्रभारी ने 20 लाख रुपए लेकर प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रक को छोड़ दिया। अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत के साथ डीजीपी को एक स्क्रीनशॉट भेजा है, जो डील के समय एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया बताया जाता है। स्क्रीनशॉट में चंदौली और वाराणसी कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच के इंचार्ज का नाम लिखकर रिंग रोड फेंटेसिया वॉटर पार्क के पास ट्रक रोक कर पैसे की डिमांड किए जाने की बात लिखी है। साथ ही जिन व्यक्तियों का यह माल
अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता एक, महाराणा प्रताप थे सच्चे राष्ट्रनायक : योगी आदित्यनाथ
बताया गया है, उनका भी नाम स्क्रीनशॉट में अंकित है।
शनिवार को अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इसके बाद इस संबंध में डील सुनिश्चित हो गई और ट्रक छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि फेंटेसिया वॉटर पार्क के आसपास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इन लोगों के सीडीआर से इन आरोपों की सत्यता ज्ञात की जा सकती है।