Sunday, February 23, 2025

मेरठ पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

मेरठ। थाना जानी पुलिस और इनामी लुटेरे के बीच बाफर बम्बा मोड से सिसौला जाने वाले बम्बा पटरी के दाहिने तरफ खेत में, बागपत रोड से लगभग 150 मीटर दूर देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश आसिफ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली से घायल हो गया। घायल अभियुक्त के खिलाफ मेरठ और बागपत के थानों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता में आज सुबह बताया कि थाना जानी प्रभारी प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में जानी पुलिस देर रात बाफर बम्बा पुलिया बागपत रोड थाना जानी पर चेकिंग कर रही थी।

 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,कहा-सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही 

 

 

इस दौरान मेरठ की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया जो पुलिस वालो को देखकर बाफर बम्बा पुलिया से बम्बे की पटरी पर सिसौला की तरफ रास्ते पर मोटरसाइकिल मोडकर भागने लगा। पुलिस ने शक बदमाश होने पर पीछा किया तो बाफर बम्बा पुलिया से लगभग 150 मीटर की दूरी पर सिसौला की तरफ रोड पर से दाहिने तरफ मोटरसाइकिल फिसल गयी और पैदल भागने लगा। पुलिस ने रूकने की आवाज दी तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया।

 

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

 

पुलिस ने सिखलाए तरीके से अपने आप को बचा लिया और तभी एक उप निरीक्षक मुकुल ने अपनी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ एक फायर तथा एक फायर उप निरीक्षक आलोक ने अपनी पिस्टल से आत्मराक्षर्थ फायर किया तथा एक फायर उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने अपने पिस्टल से आत्मराक्षार्थ फायर किया जिसमे से एक गोली अभियुक्त के दाहिने पैर मे घुटने से नीचे लगी और वह सडक के किनारे दाहिने तरफ खेत मे गिर गया। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम आसिफ(32) पुत्र खुर्शीद निवासी नई बस्ती गौरीपुर निवाडा थाना कोतवाली जनपद बागपत बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय