मेरठ। बजाज शुगर मिल किनौनी ने अपने 19वें पेराई सत्र के समापन के लिए गन्ना विभाग को दूसरा नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, चीनी मिल ने अपने 171 दिन के पेराई काल में एक करोड़ 73 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करते हुए पौने 11 फीसदी की औसत रिकवरी पर 18 लाख चीनी के बोरों का उत्पादन चालू सत्र में किया है।
बजाज शुगर मिल किनौनी के यूनिट हेड किरण पाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मिल ने एक नवंबर को 179 बाह्य गन्ना क्रय केंद्र स्थापित कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया था। चीनी मिल में गत कई दिनों से दिन प्रतिदिन गन्ने की आवक घटती जा रही है। अब बमुश्किल तीन-चार दिन और चलने की संभावना है। जिसके मद्देनजर मिल प्रबंध तंत्र ने गन्ना विभाग को 23 अप्रैल को मिल बंदी का द्वितीय नोटिस जारी कर दिया है। 40 गन्ना क्रय केंद्र अपने क्षेत्र के गन्ने की खरीद कर बंद हो चुके हैं।
मिल के महा प्रबंधक गन्ना परोपकार सिंह ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने की केवल स्वीकृत प्रजाति सीओ 15023, सीओ 14201, सीओ 13235, सीओ 0118, सीओ 98014 की बुवाई करने की अपील की। किसान 24 अप्रैल तक हर हाल में अपना गन्ना मिल को आपूर्ति कर दें।