नागदा। उज्जैन जिले के नागदा से लगभग 8 किमी दूर उज्जैन जावरा रोड पर मंगलवार शाम को एक ट्रक के पलटने से लगभग 20 मवेशियों की मौत हो गई। ये सभी मवेशी (पाड़े) हैं। बिड़लाग्राम पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर कार्यवाही को अंजाम दिर्या। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कंमाक सीजी 04 एन डब्बल्यू 4400 में ये पाडे़ देपालपुर जिला इंदौर से भरकर जावरा जिला रतलाम को जा रहे थे।
देपालपुर हाट से इनको ले जाया जा रहा था। ट्रक में लगभग 40 पाड़े थे। जिसमें लगभग 20 जानवरों की मौत हो गई। लगभग 10-12 घायल हुए थे। जिनका उपचार करने के बाद इनको गौशाला में भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। दो लोग मौके से फरार हो गए। इस धटना के बाद मौके हिदुवादी संगठन के लोग भी थाना प्रांगण में पहुॅचे। बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना एसपी उज्जैन को देने के बाद पुलिस ने ट्रक से शराब भी जप्त की है। शाम लगभग 7 बजे ट्रक समेत घटना स्थल पर जांच के लिए ले जाया गया। जिन लोगोें को हिरासत में लिया गया वे एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।