मेरठ। ईद उल फितर पर मेरठ में करीब 3 लाख लीटर दूध की डिमांड बढ़ गई। जिसके चलते दूध दोगुने दाम पर बिका।
ईद उल फितर और आज अक्षय तृतीया पर शादी का जबरदस्त साया होने के चलते दूध की डिमांड बढ़ गई।
शुक्रवार शाम से मेरठ की मुस्लिम बस्तियों में दूध की मांग बढ़ी। जो आज ईद के दिन सुबह तक जारी रही। मुस्लिम बस्तियों में रात 2 बजे तक दूध की डेरियां खुली रहीं और उन पर दूध खरीदने वालों की भारी भीड़ रही।
मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दूध की कमी हुई तो डेयरी संचालकों ने दाम बढ़ा दिए। हालात ये हुए कि दूध 100 रुपए लीटर तक बिका। आज सुबह भी गोला कुआ, शाहपीर गेट, शास्त्रीनगर, जैदी फार्म, हापुड रोड, घंटाघर इत्यादी मुस्लिम बाहुल्य जगहों पर दूध की काफी किल्लत रही। इन इलाकों में दूध का दाम 80 रुपए लीटर तक पहुंच गया।
इसके बाद भी लोगों ने ईद पर्व मनाने के लिए दूध खरीदा। दूध की डिमांड ज्यादा बढ़ने से पराग डेयरी मेरठ की ओर से अतिरिक्त दूध की सप्लाई करने की तैयारी रखी गई थी। ईद और आखा तीज पर मेरठ पराग डेयरी ने 3 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की आपूर्ति की व्यवस्था जिले में की थी। लेकिन वह भी कम पड़ गई।