Monday, February 24, 2025

हिंसा प्रभावित नूंह में कर्फ्यू लगाया गया : हरियाणा के गृह मंत्री

चंडीगढ़। गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

राज्य के गृह मंत्री ने भी कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

इस बीच, नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन जमीनी स्थिति का आकलन करने और कर्फ्यू की अवधि पर फैसला करने के लिए एक बैठक करेगा।

केंद्र सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 6 अगस्त तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां तैनात की हैं।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने अर्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए केंद्र को पत्र लिखा था।

दल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की चार कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दो, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की दो और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 12 कंपनियां शामिल हैं।

सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, पलवल में धारा 114 लागू कर दी है।

गौरतलब है कि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में तीन होम गार्ड मारे गए और एक पुलिस उपाधीक्षक और तीन निरीक्षकों सहित नौ पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में करीब 20 एफआईआर दर्ज की हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय