मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के संबंध में दी गई शिकायत की जांच मेरठ साइबर सेल द्वारा शुरू कर दी गई है।
अमिताभ ठाकुर ने संगीत सोम के दो कथित वीडियो डीजीपी, यूपी को भेज कर उनके द्वारा लगातार सरकारी कर्मियों को मारपीट की धमकी और इसके लिए उकसाने के आरोपों में एफआईआर सहित अन्य विधिक कार्यवाही की मांग की थी।
इसमें एक वीडियो में संगीत सोम मेरठ के एआर कोऑपरेटिव को तीसरी आंख खोलने और ऑफिस से उठा ले जाने की बात कहते सुने जा रहे हैं।
बिजली बकाया वसूलने गयी टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई ने भी डंडे से की पिटाई, 3 कर्मचारी घायल
दूसरे वीडियो में वे खुले मंच पर कहते दिखते हैं कि यदि अधिकारी ठीक से काम नहीं करेंगे तो पब्लिक से जूतों से पिटवायेंगे। पूर्व विधायक संगीत सोम के दोनों वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी। वहीं इस मामले में सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने भी संगीत सोम पर कार्यवाही करने की बात कही थी।