गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 2.12 लाख रुपये निकाल लिए। पीडि़त युवक को मोबाइल फोन पर रुपये निकलने के मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला और फिर उन्होंने अपने कार्ड ब्लॉक कराकर पुलिस को सूचना दी।
कौशांबी थानाक्षेत्र की अजनारा लेंडमार्क सोसाइटी सेक्टर चार वैशाली निवासी सुमित चोपड़ा का कहना है कि बीती 14 फरवरी की रात लगभग नौ बजे उनके पास एक अंजान व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी की तरफ से फोन करने की बात कही थी। बात होने के बाद उन्होंने फोन रख दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद फोन देखा तो वह हैरान रह गए।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर चार अनाधिकृत ट्रांजेक्शन के मैसेज आए हुए थे। इन मैसेज के जरिए फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन हैक करके क्रेडिट कार्ड से दो लाख 12 हजार 908 रुपये खाते से निकाल लिए। पीडि़त के अनुसार उन्होंने किसी को कोई ओटीपी भी नहीं दिया, इसके बाद भी उनके साथ ठगी हो गई। पीडि़त ने तत्काल फोन बंद कर दिया और संबंधित बैंक में सूचना देकर कार्ड ब्लॉक करा दिया।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
पीडि़त के अनुसार उनके खाते से भेजे गए पैसे अमेजन पेय नामक खाते में भेजे गए हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।