Monday, March 3, 2025

गाजियाबाद: उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव में पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

गाजियाबाद। पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरापुरम की ओर से आयोजित उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव के तीसरे दिन समापन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में समारोह की सराहना की। उधर, समापन अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग किसान की फसल कर रहे खुर्द-बुर्द, मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर

 

पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरापुरम के मीडिया प्रभारी गिरीश रावत ने बताया कि समिति की ओर से तीन दिवसीय उत्तरैणी-मकरैणी 2025 कौथिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शिप्रा मॉल ग्राउंड में किया गया था। महोत्सव के अंतिम दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें कार्यक्रम में आकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि जैसे वह गाजियाबाद में है, बल्कि ऐसा लग रहा है कि वह उत्तराखंड में ही है। उन्होंने कहा कि समारोह में उत्तराखंड की संस्कृति वेशभूषा और मिठास का संगम देखने को मिल रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान

 

कहा कि आप सभी उत्तराखंड से दूर रहकर भी उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढाते हुए नई पीढी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए समिति बधाई की पात्र है। इस प्रकार के महोत्सव हमारी संस्कृति, लोककला और लोक संगीत को बढावा देने का ही काम नहीं करते, बल्कि उत्तराखंड के अलग क्षेत्रों से आकर यहां रह रहे सभी उत्तराखंडियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। कहा कि विभिन्न स्टालों के माध्यम से उत्तराखंडी व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया है इन उत्पादों की खरीदारी कर पहाड़ी व्यंजन का आनंद भी ले सकेंगे।

 

 

भाकियू (अराजनैतिक) में उथल-पुथल, ब्लॉक अध्यक्ष पर अवैध उगाही के आरोप, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया त्यागपत्र

 

उन्होंने एनसीआर में उत्तराखंड की संस्कृति एवं परम्परा को सजीव बनाए रखने के लिए समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है। समापन अवसर उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पन्नू गुसाई, लोक गायक दर्शन फरस्वांण, लोक गायिका खुशी जोशी, श्रवण भारद्वाज और गीतकार संतोष खेतवाल ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय