गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के गांव कुशलिया में डीजे बजाने के विरोध पर समुदाय विशेष के लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हो गए। इससे बारातियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया। पुलिस ने पांच हमलावरों को हिरासत में लिया है।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
मसूरी थानाक्षेत्र के ग्राम कुशलिया निवासी संतोष सैनी की बेटी की शादी थी। देर रात बारात की चढत हो रही थी। जैसे की बरात गांव निवासी नूरहसन के मकान के सामने पहुंची तो नूरहसन व उसके परिजनों ने बेटे की मौत होने का हवाला देते हुए डीजे बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते नूरहसन और उसके परिजनों ने बारात पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।
मुज़फ्फरनगर में दबंग किसान की फसल कर रहे खुर्द-बुर्द, मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर
हमले में कई बरात गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि इस मामले में घनश्याम सैनी की तहरीर पर रिहान, शाकिब, अनस समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एसीपी ने बताया कि उक्त तीनों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो बाल अपचारी भी शामिल है।