शामली। उत्तर प्रदेश जनपद शामली में संबंधित विभाग के निष्क्रियता के चलते अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जहाँ मिट्टी खनन माफिया मानको को ठेगा दिखाकर आधुनिक मशीनों से तय सीमा से अधिक गहरा मिट्टी खनन कर इस मिट्टी को नवनिर्मित कॉलोनियों में बेचकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। जिससे राजस्व विभाग को बड़ी हानि पहुंच रही है। वही उक्त मिट्टी खनन माफिया के हौसलों को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है।
आपको बता दें पूरा मामला थाना कांधला थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर के जंगलों का है। जहाँ बलवा निवासी चर्चित मिट्टी खनन माफिया एहसान के द्वारा उसी के गांव के रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति के खेत में आधुनिक मशीनों से अंधाधुध मिट्टी खनन किया जा रहा है। जहाँ नियम कानून को ताक पर रखकर कई -कई फुट गहरा मिट्टी खनन किया जा रहा है और इस मिट्टी को ट्रैक्टर टोलियो में भरवा कर नवनिर्मित कॉलोनियों में महंगे दामों पर डलवाया जा रहा है।
जिससे मिट्टी खनन माफिया की जमकर चांदी कट रही है और राजस्व को लाखों रुपए की क्षति पहुंच रही है। चर्चा है कि उक्त मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह बेलगाम है। जिसे एनजीटी व जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। जिसके चलते वह रात दिन अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार करने में लगा रहता है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी वाकई इस चीज से अनजान है, या फिर किसी अन्य कारणवश आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। यह एक सोचनीय विषय है।