Friday, May 9, 2025

अलविदा जुमा पर यूपी में हाई अलर्ट, संवेदनशील जिलों में कड़ी सुरक्षा

लखनऊ। माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज़ को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

 

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पहले ही प्रदेश में सभी जिलों के अधिकारियों और अलविदा जुमा की नमाज और ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। आदेश के बाद सभी जिलों में पुलिस पैदल गश्त कर रही है।

 

 

पुलिस मुख्यालय में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि रमजान की आखिरी अलविदा की नमाज को लेकर शुक्रवार को सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील और अति संवेदनशील संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर समेत कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सभी लोगों से अपील की गई है कि सड़कों पर नमाज अदा न करें। आपसी भाईचारा बनाकर रखें। पुलिस इलाके में गश्त कर रही है।

 

 

सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। पुलिस के अलावा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने भी अपने इलाकों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। साथ अफवाह पर ध्यान न दें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय