Thursday, January 23, 2025

झांसी में महिला सिपाही के घर में 12वीं की छात्रा के साथ दरिंदगी, अश्लील वीडियो भी बनाई

झांसी। झांसी में महिला सिपाही के घर में 12वीं की छात्रा से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया, इतना ही नहीं अश्लील वीडियो बनाकर दोबारा फिर रेप किया।

जानकारी के मुताबिक छात्रा पृथ्वीपुर में पढ़ती है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने दो आरोपी उसे कार से झांसी लाए। नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने दोबारा दरिंदगी की। अब पीड़िता ने SSP को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। SSP ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता पृथ्वीपुर के एक स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। उसने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पृथ्वीपुर के जानकार से कहा था। पीड़िता ने बताया, “जानकार ने मेरा नंबर बरुआसागर के एक युवक को दे दिया। युवक और उसके दोस्त ने फोन कर फोटो और आधार कार्ड के साथ मुझे अंबेडकर चौराहा पर बुलाया। मैं वहां पहुंच गई। दोनों आए और कार से मुझे झांसी ले आए। मैंने झांसी लाने पर आपत्ति की तो बोले झांसी में कंप्यूटर से बनवा देंगे। कार से दोनों मुझे इलाइट के आगे एक घर पर ले गया। वहां एक महिला थी, जो खुद को बरुआसागर थाने की सिपाही बता रही थी।”

पीड़िता ने बताया, “महिला सिपाही के घर पर मुझे नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने मेरे साथ रेप किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। रात में वापस अंबेडकर चौराहा पर छोड़ दिया। किसी को कुछ बताने पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। तब मैं चुपचाप अपने कमरे पर चली गई। घटना 22 से 25 दिसंबर 2022 के बीच की है।

मथुरा ले जाकर दोबारा दरिंदगी की

पीड़िता ने आगे बताया, “31 दिसंबर 2022 को बरुआसागर के युवक ने फोन कर मुझे पृथ्वीपुर चौराहे पर बुलाया। बोला कि जाति प्रमाण पत्र बनवा दिया है, आकर ले जाओ। मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। भरोसा दिया कि फोटो और वीडियो मोबाइल से हटा देंगे। इस पर मैं चली गई। दोनों मुझे कार से झांसी ले आए। वहां से कथित महिला सिपाही कार में सवार हुई और मुझे मथुरा ले गए। एक होटल में रुके, जहां दोनों युवकों ने मुझे जबरन शराब पिलाई। फिर दोनों ने रेप किया। तब महिला भी साथ थी।”

जान से मारने की धमकी दी

पीड़िता ने बताया, “मथुरा के बाद मुझे गोवर्धन के पास एक आश्रम में रखा। वहां भी मेरे साथ गलत काम किया। मना करने पर गला दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर झांसी आए। यहां महिला को छोड़कर मुझे बरुआसागर ले गए। वहां एक कोठी में रखा। फिर 3 जनवरी को आरोपी मुझे निवाड़ी में एक महिला के घर पर ले गए।

अगले दिन सुबह दोनों चले गए। फिर महिला ने मुझे घर से निकाल दिया। वो कहने लगी कि किसी को कुछ मत बताना। ये लोग बहुत खराब आदमी है, तेरे घरवालों को छोड़ेंगे नहीं। तब मैं निवाड़ी से चुपचाप अपने कमरे पृथ्वीपुर आ गई। तबीयत बिगड़ने पर 7 फरवरी को मुझे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

तब एक आरोपी को फोन कर कहा कि मेरा इलाज कराओ। उसने गाली गलौज कर मना कर दिया। अपने साथी को भेजा। वो आकर कहने लगा कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। मैं बहुत डर गई और मेडिकल कॉलेज से छुट्‌टी कराकर पृथ्वीपुर भाग गई।” अब किसी तरह छात्रा ने SSP को शिकायत की है।

सीओ को जांच दी

झांसी एसएसपी राजेश एस का कहना है कि छात्रा की शिकायत मिली है। पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। इसमें अरोपी बरुआसागर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। इसलिए बरुआसागर पुलिस से पूरे प्रकरण की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!