रायबरेली। नगर पालिका परिषद में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने डिजिटल सिग्नेचर से अलग अलग फर्मों में सवा तीन करोड़ पार कर दिए। अगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नगर पालिका परिषद के रजिस्टर्ड मो नंबर पर कुछ बैंक से संबंधित मैसेज आये जिसमें सवा तीन करोड़ रुपए डेबिट होने का भी मैसेज था। रजिस्टर्ड नंबर अधिशासी अधिकारी का सीयूजी नंबर है जिससे जानकारी होने पर उन्होंने अकाउंट डिपार्टमेंट से जानकारी हासिल की। अकाउंट डिपार्टमेंट ने ऐसे किसी ट्रांजेक्शन से इंकार किया तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी नगर कोतवाली में दी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर सीओ नगर अमित सिंह को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
जांच में साइबर ठगी की पुष्टि होने पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पालिका में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अकाउंट से पैसा निकाले जाने की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें परिषद के अकांटेंट को ही नामजद किया गया था। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार जांच की जा रही है और जल्द खुलासा किया जायेगा।