Saturday, November 2, 2024

एक ही समय में दो लोगों के साथ करते थे फ्रॉड, साइबर टीम ने नोएडा से 4 लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा। साइबर टीम नोएडा व थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढाने के नाम पर लोगों से ठगी कर, उसी अमाउंट से गोल्ड लोन खऱीदने के नाम पर दोबारा ज्वेलर्स के साथ ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस को उनके कब्जे से 2 लाख 12 हजार 400 रूपया नगद, 6 मोबाइल तथा 3 लाख कीमत का गोल्ड बरामद हुआ है।

साइबर टीम नोएडा व थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों भुपेन्द्र, हिमांशु, ध्रुव रहलान, सचिन परिहार को दिल्ली उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया है कि यह एक संगठित गिरोह है। जिसका मुख्य सदस्य भूपेन्द्र है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन माध्यम से सोना खरीदने का काम 2018 से लगातार कर रहा है।

यह गैंग सबसे पहले बैंक से डाटा लेकर लोगों को कॉल करके उन्हें उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देता था और उनसे सारा रिकॉर्ड पूछ लेता था।उसके बाद यह उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने वाले अमाउंट को रेजर-पे के जरिए ज्वेलर्स को उनके अकाउंट में भेज देता था और उनसे उतनी ही कीमत का सोना या सोने का सिक्का खरीद लेता था।

गोल्ड लेने के लिए यह पोर्टल एप का इस्तेमाल करते थे। इसमें एक साथ दो लोगों के साथ ठगी की जाती थी। इस गिरोह का कोई भी स्थाई ऑफिस नहीं था, यह देश के किसी भी क्षेत्र से अपने कार्य को अंजाम देते थे।

ज्वेलर्स को रेजर-पे खाते (वॉलेट) का इस्तेमाल कर पेमेंट करते थे। यह गिरोह एक साथ मिलकर फोन के माध्यम से झारखंड एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे लोगों से प्वाइंट रिडीम करने के बहाने सीधे ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भुगतान करवाकर ऑनलाइन गोल्ड एवं इलेक्ट्रिक सामानों का क्रय करते थे।

खरीदे गए सामान को ओएलएक्स एवं गोल्ड की वस्तुओं को अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से बेचा जाता था। गैंग के अभियुक्तगण पहले भी हैदराबाद में धोखाधड़ी के मामले में जेल गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय