Tuesday, March 4, 2025

दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, जनता विपक्षी दलों को देगी करारा जवाब : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज जिंदल के समर्थन में रविवार को एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने हिस्सा लिया। अनुराग ठाकुर ने दिल्लीवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की और दावा किया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इसके साथ-साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने सिर्फ झूठे वादे किए, इस बार दिल्ली की जनता उन्हें करारा जवाब देगी। भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली की जनता अब बदलाव की ओर बढ़ रही है।

वह साफ हवा, साफ पानी, साफ सड़कें और कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति चाहती है। दिल्लीवासियों का यह मानना है कि इस बार कमल का फूल खिलाकर भाजपा को जिताना है, ताकि दिल्ली को एक बेहतर भविष्य मिल सके। प्रत्येक महिला के खाते में 2,500 रुपये जमा किए जाएंगे। इसके साथ ही होली और दिवाली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑटो-रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेताओं को 10 लाख रुपये का बीमा और पांच लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा। बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। श्रमिकों को भी 10 लाख रुपये का बीमा और पांच लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा।

सदर बाजार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज जिंदल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जिस प्रकार का समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ हो गया है कि पूरी दिल्ली की जनता अब इस “धोखेबाज” और “झूठे” केजरीवाल सरकार से तंग आ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अब तक दिल्लीवासियों को सिर्फ बहलाया और बेवकूफ बनाया है। लेकिन अब दिल्ली की जनता जाग चुकी है और इस बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। जिंदल ने आगे कहा कि दिल्ली को अव्वल दर्जे की दिल्ली बनाना मोदी जी का सपना है और भाजपा इस सपने को पूरा करेगी। मोदी की गारंटी है कि हर महिला को 2,500 रुपये मिलेंगे, जबकि केजरीवाल की हर गारंटी झूठी साबित हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय