Sunday, May 12, 2024

देवबंद में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर हुआ आयोजित, शिविर में टीम ने 56 रोगियों की आंखों की जांच कर दवाई और नि:शुल्क चश्मे दिए

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
देवबंद। गांधी शताब्दी कमला देवी बाजोरिया गन्ना नेत्र चिकित्सालय सहारनपुर की ओर से सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने कृषकों की आंखों की कर जांच नि:शुल्क चश्मे दिए।
शिविर का उद्घाटन समिति के प्रभारी सचिव प्रेमचंद चौरसिया और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षण अभय कुमार ओझा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से कृषकों को लाभ लेना चाहिए। समिति समय- समय पर इस तरह के शिविर आयोजित करती रहती है।
शिविर में गन्ना नेत्र चिकित्सालय की टीम ने 56 रोगियों की आंखों की जांच कर दवाई दी। कई कमजोर आंखों वाले रोगियों को चश्मे दिए गए। आठ रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। समिति सचिव ने बताया कि सहारनपुर में इन रोगियों का ऑपरेशन होगा। इस दौरान डा. जुनैद आलम, आरएस पुंडीर, रजनी, मनोज कुमार, चंदन महापात्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय