नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 2 लाख 82 हजार रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शाहबेरी गांव में रहने वाले आनंदपाल सिंह ने को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके तथा बेटे के खाते से ऑनलाइन 2,82,000 रुपए निकाल लिया।
पीड़ित के अनुसार उसके खाते से 2,35,000 तथा उनके बेटे के खाते से 47,000 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।