मेरठ। दबंग व्यक्ति पर पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के करीम नगर अंसार ब्लॉक निवासी अनीसुद्दीन ने क्षेत्र के रहने वाले दबंग पर कमेटी के पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया।
आरोप है कि इस संबंध में वह कई बार थाना पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर अपना पैसा दिलाने की गुहार लगाई है।
अनीसुद्दीन ने बताया कि 1 जनवरी, 2020 को क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के पास 20 माह की कमेटी डाली थी। कमेटी पांच लाख रुपये की थी। कोरोना के दौरान कमेटी बीच में बंद कर दी थी। इसके बाद दोबारा से शुरू की गई।
दूसरे कोरोना काल में भी कमेटी को बंद किया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से कमेटी चालू कर दी थी। 1 अगस्त, 2022 को कमेटी पूरी हो गई थी। उन्होंने अपना पैसा मांगा तो दबंग ने बहाना बनाकर टाल दिया। वह परिजनों के साथ दोबारा पैसे मांगने पहुंचा तो उसने मना कर दिया। पंचायत में उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
उन्होंने नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पांच माह से वह लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।