Sunday, January 19, 2025

मेरठ में 48 घंटे बाद भी युवती की लावारिश लाश की शिनाख्त नहीं, कातिल को तलाश रही पुलिस

मेरठ। बोरे में मिली युवती के लावारिश लाश का पोस्टमार्टम हो गया। जिसमें गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है। 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस युवती की पहचान नहीं कर सकी।

आरोपी को भी पुलिस नहीं तलाश पाई है। पुलिस ने युवती की पहचान के लिए शव के फोटो सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कराए हैं।

पुलिस का दावा है कि डेढ़ किमी तक आरोपी कंधे पर बोरे में शव को लाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। उसके आगे कैमरे नहीं मिले। अंदेशा है कि डेढ़-दो किमी के दायरे में युवती की हत्या की गई है।

खरखौदा थानाक्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास चौकी से 200 मीटर दूर जमना नगर में गैस गोदाम वाली गली के पास रविवार सुबह बंद बोरे में युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था।

दूसरा दिन बीतने के बावजूद पुलिस न तो आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है और न ही युवती की पहचान हो सकी। क्राइम ब्रांच और खरखौदा पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी युवक सिर पर बोरा रख जिस रास्ते से आया तथा बोरा रखने के बाद जिस रास्ते से बाहर निकला उस क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की एक बार फिर से पुलिस ने जांच की।

वहीं, पुलिस ने कई टीमें बनाकर थाना क्षेत्र के जमुना नगर के मोहल्ला हुमायूं नगर, लिसाड़ी गेट, मेडिकल और नौचंदी क्षेत्र की कई कालोनियों में युवती की शनाख्त के लिए पोस्टर चस्पा किए।

विशेष परिस्थितियों में हुआ पोस्टमार्टम
शव की हालत देखकर दुष्कर्म की आशंका जताते हुए व हत्या के साक्ष्य मिटाने के डर से पुलिस ने विशेष परिस्थितियों में शव का पोस्टमार्टम 24 घंटे बाद करा दिया।

पोस्टमार्टम में युवती की गला घोट कर हत्या करने की पुष्टि हुई है, लेकिन अन्य रिपोर्ट के मामले में मंगलवार को ही पुष्टि हो सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है।

तीन बोरों में लिपटा शव
पुलिस ने शव मिलने वाले बोरों की जांच की तो पता चला कि युवती का शव नग्न अवस्था में तीन बोरों में रखा था। जिसमें दो टाट के बोरे मूंगफली के और बाहर लगा प्लास्टिक का बोरा सोयाबीन का था।

पुलिस का कहना है कि सभी बिंदु पर जांच चल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!