मेरठ। मेरठ में आज यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गश्त पर हैं। इस दौरान एसपी सिटी पीयूष कुमार हापुड रोड स्थित एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
जहां पर उन्होंने लोगों के हाथ में मोबाइल फोन देखे तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने साथ चल रहे पुलिसकर्मियों को तुरंत ऐसे लोगों को मतदान केंद्र से बाहर निकालने को कहा जिनके पास मोबाइल फोन थे। पुलिस की इस कार्रवाई से मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया। जो लोग मोबाइल लेकर लाइन में लगे हुए थे उन्होंने लाइन से बाहर निकलकर बाहर की राह पकड़ी।
इस बारे में एसपी सिटी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि मतदान केंद्रो पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिक वस्तु, गैजेटस और मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। अगर कोई जबरन ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हई है।