Saturday, November 30, 2024

उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे – दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा राज्य की बेहतरी के लिए काम कर रही है। दानिश आजाद अंसारी ने यहां मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित एक बैठक के बाद बताया कि बैठक में राज्य के चहुमुखी विकास पर चर्चा हुई। “सबका साथ, सबका विकास”, युवाओं को रोजगार, किसानों का बेहतर भविष्य, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री की जो कर्मठता है, हम लोग उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में सीएम योगी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी।

संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल

 

इस बैठक में उत्तर प्रदेश को बेहतर राज्य बनाने पर चर्चा की गई है। उत्तर प्रदेश की चहुमुखी विकास के साथ सरकार कानून-व्यवस्था को बनाए रखेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संभल मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी। इसके अलावा यहां जो महाकुंभ होगा। उसे हम सुंदर बनाने पर काम करेंगे जिससे यह कुंभ यादगार हो। महाकुंभ में हम पूरे देश के लोगों को आमंत्रित करेंगे। हम लोग मिलकर उत्तर प्रदेश को एक बेहतर राज्य बनाने पर काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिनमें भाजपा नीत एनडीए ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि दो सीट सपा की झोली में गई थी।

 

मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा

 

हालांकि, इसके बाद संभल में हिंसा हो गई। समाजवादी पार्टी लगातार संभल हिंसा के मामले में राज्य सरकार पर प्रश्न चिह्न लगा रही है। उसका एक प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा है। इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमारी प्रतिबद्धता है कि हम वहां पर कानून-व्यवस्था बनाकर रखेंगे और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे।” उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “संभल मामले में न्यायालय के आदेश का पालन रोकने, दंगा भड़काने और प्रदेश का माहौल बिगाड़ने के बाद दंगाइयों का खुला समर्थन कर रही सपा और फर्जी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के निदेशक अखिलेश यादव का संभल में प्रतिनिधिमंडल भेजना मुस्लिमों के लिए हमदर्दी नहीं, बल्कि सपा के पक्ष में वोट बैंक साधने की नौटंकी और आग में घी डालने का प्रयास है।

 

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट

 

सपा को चोरी और सीनाजोरी की सजा नौ सीटों के उपचुनाव में जनता पहले ही दे चुकी है, लेकिन मिल्कीपुर के उपचुनाव की चोट उनकी सहन शक्ति से बाहर होगी। जनता सपा और फर्जी पीडीए को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय