मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला मुनीशा ने अपनी पुत्रवधू पर 40 हजार की नकदी और जेवरात चोरी कर घर से चले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
[irp cats=”24”]
मुनीशा ने बताया कि पुत्रवधू उस समय गई, जब पूरा परिवार खेत पर गया हुआ था। परिवार के लोग लौटे हो पुत्रवधू घर पर नहीं थी। घर में रखे जेवरात, नकदी और अन्य सामान भी नहीं था।
पीड़िता ने आसपास के लोगों से पता किया तो पता चला कि पीड़िता अपनी मां के साथ चली गई है। महिला के मुताबिक पुत्रवधू उसे धमकियां देती रही है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाएगी।