मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में खिर्वा रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।हालांकि पुलिस अभी शव की पहचान नहीं करा पाई है।
कंकरखेड़ा में खिर्वा रोड पर एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे शव पड़ा मिला। शव पड़े मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की खिर्वा रोड पर शनिवार दोपहर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक का शव सड़क से दो मीटर दूर झाड़ियां में पड़ा हुआ था। शव को पड़ा देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। मृतक की जेब से पुलिस को कोई कागज भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस घटना को हादसा जैसा बता रही है। मगर आसपास के लोगों कहना है कि कोई सड़क हादसा नहीं हुआ है।
पुलिस ने लोगों से मृतक की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी पहचान नहीं की। वहीं मृतक का दाया हाथ विकलांग है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।