मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगढ़ गांव स्थित महावीर तालाब के पास रविवार की देर शाम कनैल के पेड़ पर गमछे से लटक एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली। शव को फंदे से उतार पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।
महुगढ़ गांव निवासी लालमुनाई (50) ने घर से लगभग एक किमी दूर तालाब के पास स्थित कनैल के पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगाकर झूल गया। तालाब की ओर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पेड़ पर लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कनैल के पेड़ में गमछा के सहारे फंदे से लटककर एक अधेड़ ने जान दे दी है।