गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीलामोड़ के जावली में किराये पर रहने वाले बदायूं के कुमार गांव निवासी रणजीत चौहान (24) का शव सुबह फंदे पर लटका मिला। पड़ोसी ने कमरे की खिड़की से फंदे पर शव लटका देख पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को डॉक्टरी पुष्टि के लिए भेजा। यहां मृत होने की पुष्टि पर शव को मोर्चरी भेज दिया गया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी अब तक ऐसी कोई बात नहीं बताई है, जिससे मौत का कारण पता चल सके।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
रणजीत चौहान जावली में बीते तीन साल से रहकर पुताई का काम करता था। सुबह करीब 9:15 बजे उसके पड़ोसी ने कमरे की खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे के कुंडे से मफलर के फंदे पर लटका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीचे उतारा और अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
इसके बाद कमरे से मिले पहचान संबंधी दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामला सुसाइड का लग रहा है।