गाजियाबाद। इलाका अंधेरे में डूब गया। बारिश और बिगड़े हुए मौसम के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग दिनभर पानी को तरसते रहे।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
मसूरी थाना क्षेत्र के आकाशनगर में श्याम भविष्य स्कूल के पास 250 केवीए का ट्रांसफार्मर पर कड़ाके की आसमानी बिजली चमकने पर डैमेज हो गया जिससे करीब पांच हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाका अंधेरे में डूब गया। बारिश और बिगड़े हुए मौसम के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग दिनभर पानी को तरसते रहे।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
वहीं, आकाशनगर में सागर फार्म हाउस के पास दूसरे ट्रांसफार्मर के जंपर फुंक गये थे, जिसे विद्युतकर्मियों ने बीती रात ही ठीक कर दिया था। अवर अभियन्ता मनोज कुमार ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से भविष्य स्कूल के पास वाले ट्रांसफार्मर को बदला गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी जायेगी।