गाजियाबाद। मुरादनगर के कस्बा रोड स्थित ममता वाली गली स्थित हैंडलूम फैक्टरी में रात आग लग गई। आग से फैक्टरी में रखा करीब 11 लाख रुपये का सामान जल गया। कृष्णा कॉलोनी निवासी फैक्टरी मालिक हरकरण बंसल का कहना है कि हाईटेंशन तार की चिंगारी से आग लगी है।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
हरकरण बंसल ने बताया कि रात करीब तीन बजे गार्ड पप्पू पंडित ने फैक्टरी के अंदर से धुआं निकलते देखा और उन्हें सूचना दी। वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद वह सबके साथ मिलकर सबमर्सिबल से आग बुझाने में लग गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
आग से चादरें, कपड़े के थान, सूत के बोरे, मशीने व अन्य कीमती सामान जल गया। हैंडलूम फैक्ट्री में चादर बनाने का काम किया जाता है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों के पहुुंचने से पूर्व स्थानीय लोगों ने आग बुझा लिया था।