शामली। जनपद में मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर स्थित आम के बाग में पेड़ पर देर शाम युवक का शव लटका मिला। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
मामला बाबरी पुलिस को शाम के समय सूचना मिली कि बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराड़ा मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर अथर के आम के बाग में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। साथ ही, पास में ही बाइक खड़ी है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक पर दिल्ली का नंबर लिखा हुआ है, जबकि युवक का शव पेड़ पर लटका था। पुलिस ने शव की शिनखत का प्रयास किया मगर शिनाख्त हो सकी। युवक की उम्र करीब 30 साल है।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हत्या या फिर आत्महत्या का पता लग सकेगा।