मेरठ। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव प्रेमिका के घर में मिला है। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।
मेरठ में लिसाड़ीगेट के किदवई नगर में प्रेमिका के घर पर युवक का शव मिलने से हड़कम मच गया। वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, रिहान गार्डन निवासी इरफान पुत्र नफीस का एक साल से किदवई नगर निवासी महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह बुधवार को महिला से मिलने के लिए गया था। जहां देर रात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों को किसी तरह शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला से पूछताछ की जारी है। तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।