अमेठी। जनपद में गुरुवार को एक युवक की लाश कुए में मिली। पुलिस ने उसकी शिनाख्त 22 दिन से लापता चल रहे पित्तरदीन (45) के रूप में की है। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई हैं।।
जायस कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजापुर मजरे बेलवा हसनपुर गांव निवासी पित्तरदीन छह मार्च की शाम 06 बजे अपने घर से ससुराल गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बछलन का पुरवा मजरे एंधी जाने के लिए निकाला था। लेकिन ना तो वह ससुराल पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा। घर और ससुराल दोनों पक्षों ने लापता पित्तरदीन को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को 10 मार्च को ही लिखित तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया था। लेकिन पुलिस ने भी नहीं सुनी तब परिजनों ने डीएम और एसपी से मिलकर शिकायत किया। तब जाकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। 22 दिन के बाद गुरुवार को युवक के गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सड़क से 100 मीटर दूर स्थित कुएं में लाश दिखाई पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की सहायता से युवक की लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई है, क्योंकि युवक की साइकिल भी गायब है।