फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद में दो दिन से लापता हुई डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची का शव रविवार को एक नाली में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसकी निर्ममता से हत्या की गई है। एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनिल कुमार सिंह को शुक्रवार शाम को मीरा कटरा निवासी आकिब और मुस्कान ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी महक के लापता होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति जो बच्ची को ले जाते हुए देखा गया वह रिश्ते में आकिव का बहनोई गुलफाम बताया गया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी गुलफाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई किंतु उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गुलफाम पुलिस को बराबर गुमराह करता रहा, उसने अपनी पत्नी का भी नाम लेते हुए उसे बच्ची के विषय में जानकारी होने की बात कही पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इस बीच पुलिस टीम द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही थी इस दौरान रविवार को सुबह पंजाबी कॉलोनी में एक नाली में बच्ची का क्षत विक्षित लहुलुहान हालत मे शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में ले लिया, जिसकी पहचान डेढ़ वर्षीय महक के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी मिली है बच्ची का शब कंधे और कान पर कटा हुआ है लहूलूहान हालत में है। संभावना की जा रही है मासूम बच्ची का प्रयोग किसी तांत्रिक प्रक्रिया में किया गया है। संबंधित मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है आरोपी रिश्तेदार फूफा के अलावा बच्ची महक के अपहरण और हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।