गाजियाबाद। थाना कौशांबी क्षेत्र के वैशाली में बैंक से सेवानिवृत अधिकारी का तीन दिन पुराना शव मिला है। सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम राजकुमार है जो अपने बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़े मिले। पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। बुजुर्ग फ्लैट में अकेले रहते थे। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुजुर्ग राजकुमार के बेटे निखिल ने बताया कि कई साल पहले पिता ने मां और उन्हें संपत्ति विवाद के चलते घर से निकाल दिया था। तभी से कोर्ट में मामला चल रहा है। पिता की मौत के मामले में उनके अधिवक्ता ने कोई सूचना नहीं दी। बल्कि कौशांबी पुलिस ने उनकी बहन के जरिए उन्हें घटनास्थल पर आने के लिए कहा था।
परिवार का कई साल से बुजुर्ग के साथ मिलना जुलना नहीं था। निखिल के मुताबिक, उन्हें या मां रजनी को पिता का वैशाली में अपना फ्लैट होने की भी जानकारी नहीं थी। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि बुजुर्ग किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। वह घर में रहकर अपना समय बिताते थे। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा।