शामली। जिले के गांव लिलौन में एक शादीशुदा युवक का शव घर पर पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मौत के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि शुक्रवार को शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन में अनित नाम के युवक का शव उसके ही घर में पड़ा मिला। परिजनों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक यूनिट भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मौत के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिवार के ही कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप भी लगाए गए है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत की सूचना परिजनों द्वारा डायल-112 पर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के दो बड़े भाई सूचना पर दिल्ली से शामली पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा, जबकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।