Sunday, November 24, 2024

नोएडा में मदर डेयरी समेत नामी ब्रांडों के 17 आइसक्रीम के नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा, दुकानदारों में हड़कंप

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर की जनता द्वारा दूध से बनी वस्तुओं में मिलावट संबंधी शिकायतें मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया। विभाग द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कई नामी दुकानों पर औचक निरीक्षण करते हुए के दूध से बनी विभिन्न ब्रांड के कुल 17 आइसक्रीम के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही से दूध व आइसक्रीम के कारोबार से जुड़े दुकानदारों में हड़कंप मच हुआ है। दुकानों की औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही आज कई प्रतिष्ठान बंद का दुकानदार भाग गए।

 

गौतमबुद्व नगरवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में है। आइसक्रीम की गुणवत्ता परीक्षण के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष चलाया गया।

 

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में आईसक्रीम की गुणवत्ता परीक्षण के चले विशेष अभियान में विभिन्न ब्रांड की आईसक्रीम के कुल 17 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए।

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता द्वारा सदरपुर सेक्टर-45 स्थित प्रतिष्ठान वालको क्यू एसआर कंपनी से निक ब्रांड मिक्स बेरीज एवं अल्फोंसो आम आईस क्रीम का नमूना,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल स्थित फर्म निरूलाज से जफरानी बादाम पिस्ता और कुकीज एंड क्रीम आईसक्रीम तथा मैसर्स दिशा होटल्स से जेलेटो स्ट्रॉबेरी एवं कैंडी फ्लॉफ जेलेटो आईसक्रीम बलूटो ब्रांड का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया। इसके साथ ही फर्म कोको कैफे की शिकायत मिलने पर उसे नोटिस दिया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर ने जेवर स्थित मैसर्स राजपूत खान एंटरप्राइज से मदर डेयरी ब्रांड आईसक्रीम तथा श्रीराम एंटरप्राइजेज से वाडीलाल ब्रांड आईसक्रीम का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेरिया गौर सिटी से आमूल पार्लर आईसक्रीम तथा श्याम सेल्स से नमस्ते इंडिया और गिन्निस ब्रांड आईस क्रीम तथा ब्लू सफायर स्थित मोर हाइपर मार्ट तथा गौर सिटी २ स्थित फूड कैफे की हाईजीन संबंधित शिकायत मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने सेक्टर-4 स्थित फर्म मेसर्स ब्लिंक इट से गोल्डन चॉकलेटआईस क्रीम तथा मालबरी आईस क्रीम एवं सेक्टर-62 स्थित ज्ञानी से बबलगम आईसक्रीम का नमूना जांच हेतु लिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने बीटा प्लाजा से निरूलस से वनीला आईस क्रीम एवं बर्गर किंग ओमेक्स मॉल से मांगो सन्डे आईस क्रीम तथा बास्किन रॉबिंस अल्फा १ से डच चॉकलेट आईस क्रीम एवं ब्लू बेरीज जांच हेतु लिया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बिक रहे लगभग सभी नामी ब्रांडों के आईस क्रीम के नमूनों को जांच के लिए लिया गया है। सभी सैंपल जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का निर्देशों के क्रम में जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी विशेष अभियान संचालित कर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय